हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है। प्रसिद्ध गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है। 72 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. पंकज की बेटी नायाब उधास ने सिंगर की मौत की खबर शेयर की है. पोस्ट में उन्होंने लिखा- बहुत दुख के साथ हमें ये आपको बताना पड़ रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है. फिल्म नाम के गीत चिट्ठी आई है गाने से विदेश में बसे प्रवासियों के दिलों में बसे भारतीय प्रेम को जागृत कर दिया था।
शायद ही कोई होगा, जिनकी इस गाने को सुनने के बाद आंखें नम नहीं हुआ था। उनका निधन भारतीय संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति मानी जा रही है। पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के जेतपुर में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1980 में ‘आहट’ नाम से एक ग़ज़ल एल्बम जारी करके की. जल्द ही, वह भारत में ग़ज़ल संगीत का पर्याय बन गए. बॉलीवुड में, ग़ज़ल गायक ने संजय दत्त की फिल्म ‘नाम’ के लिए लोकप्रिय ट्रैक ‘चिट्ठी आई है’ गाया था.
यह गाना बहुत लोकप्रिय हुआ और इसने सभी को रुला दिया था.पंकज ने पिछले कुछ सालों में कई एल्बम जारी किए और कई लाइव कॉन्सर्ट की मेजबानी की, जिससे उनकी लोकप्रियता बढ़ी. पंकज उधास को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.